सुप्रीम कोर्ट परिसर में प्रवेश से पहले हो रही थर्मल स्क्रीनिंग

0
626
पेगासस
File Photo

नई दिल्ली, कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है। तापमान की जांच के बाद ही परिसर के अंदर एंट्री मिल पा रही है। सुप्रीम कोर्ट का कामकाज फिलहाल सीमित कर दिया है। आज सिर्फ छह बेंच बैठी है, जिनके सामने कुल 72 केस ही लगे हैं।

आज जस्टिस अरुण मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में अत्यधिक भीड़ और जगह की कमी पर कहा कि कोर्ट के पास इतनी जगह नहीं है कि हम कोरोना वायरल से लड़ सकें। उन्होंने कहा कि हाईकोर्टों में सुप्रीम कोर्ट से ज्यादा जगह और बड़े कोर्ट रूम हैं।

संसद के प्रवेश द्वार पर भी हो रही थर्मल स्कैनिंग

संसद भवन में भी कोविड-19 (कोरोना वायरस) बीमारी के प्रकोप से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संसद भवन के प्रवेश द्वार पर इस संक्रामक रोग की जांच के लिए थर्मल स्कैनिंग की जा रही है।

सोमवार को संसद भवन परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर लोगों की नियमित सुरक्षा जांच के अलावा थर्मल स्कैनिंग भी शुरू कर दी गई। कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए परिसर में भी दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही परिसर में प्रवेश से पहले सभी की जांच की जा रही है।

सरकार ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इसे महामारी घोषित किया है। विदेशियों के आगमन पर रोक लगा दी गई है। राज्य सरकारों ने भी अपने स्तर पर स्कूल-कॉलेजों को भी बंद करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सरकार इस संक्रामक रोग के प्रकोप से बचने के लिए जागरुकता अभियान भी चला रही है।