ये 10 लोग अगर राष्ट्रगान पर उठे तो अच्छा नहीं होगा

0
703

अगर आप सिनेमाहाॅल में पिक्चर देखने जाते हैं तो आपको यह पता होगा कि हर फिल्म शुरु होने से पहले थियेटर में राष्ट्रगान चलाया जाता है और राष्ट्रगान के सम्मान में हर किसी को अपनी जगह खड़ा होना होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राष्ट्रगान को गाते समय कौन से लोग है जो अगर ना खड़े हो तो भी चलेगा।

राष्ट्रगान पर जिनको न खड़े होने की छूट है, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी लिस्ट को बढ़ा दिया है और अब कुल 10 केटेगरी बना दी हैं। उन लोगों की जो सिनेमा हॉल में नेशनल एंथम पर ना खड़े हों तो चलेगा।

इन 10 स्थितियों के लोगों को सिनेमा हॉल में फिल्म में बजने वाले नेशनल एंथम पर ना खड़े होने की छूट होगी:

  • दृष्टिहीन
  • सुन न सकने वाले लोग
  • ऑटिज्म
  • सेरिब्रल पाल्सी यानी दिमाग के उस हिस्से का काम न करना, जो शरीर में होने वाले हलचल को कंट्रोल करते हैं, नतीजतन लोगों को चलने फिरने से लेकर खाने, गटकने, उलटने, हर तरह के मूवमेंट में तकलीफ होती है।
  • पार्किन्संस डिजीज यानी नसों का काम करना बंद करना। जिसे चलने फिरने, सोचने समझने मे तकलीफ हो। इसके अलावा दिमागी तौर पर उलझन और डिप्रेशन भी हो सकता है।
  • मस्कुलर डिस्ट्रोफी यानी मांसपेशियों का हद से ज्यादा कमज़ोर होना, जिससे लोगों को चलने में तकलीफ होती है।
  • चल-फिर न पाने वाले
  • मल्टिपल स्क्लेरोसिस यानी ऐसी स्थिति जिसमें नसों, स्पाइनल कॉर्ड और दिमाग के सेल्स पर चढ़ा हुआ नेचुरल कवर उतर जाता है। जिससे शारीरिक और मानसिक तकलीफें हो जाती हैं।
  • जिनको कभी कुष्ठरोग रहा हो
  • सीखने या समझने में जिन्हें तकलीफ होती हो