कोतवाली से 100 मीटर दूरी पर बैंक में चोरी, गार्ड की बंदूक भी ले गए चोर

0
615
सोनप्रयाग
Representative
कोटद्वार। कोटद्वार में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि कोतवाली से महज 100 मीटर दूर बदमाशों ने बद्रीनाथ मार्ग स्थित जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा में रविवार देर रात गार्ड की बंदूक चोरी करने में सफल रहे। चोरों ने कटर से दीवार काटकर कैश चुराने का असफल प्रयास भी किया। चोर एसी ब्लॉक से जरिए अंदर घुसे थे। पुलिस ने बैंक मैनेजर की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। हालांकि बदमाशों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
हाल ही में नजीबाबाद रोड स्थित एक इंश्योरेंस कम्पनी में चोरी हुई थी, जिसका संज्ञान सीओ कोटद्वार जे.आर. जोशी ने पुलिस टीम के साथ लिया था लेकिन पुलिस आजतक उस चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। हालांकि पुलिस टीमें चोरों को पकडने के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं।
सोमवार सुबह बद्रीनाथ मार्ग स्थित जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा में जब बैंक सफाईकर्मी पहुंचे तो देखा कि चोरों ने विंडो एसी उखाड़ लिया है और कटर से दिवार काटा गया है। इसकी सूचना सफाईकर्मी ने मैनेजर को दी। बैंक मैनेजर ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को मामले की सूचना दी।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। बताया गया है कि बैंक से कैश चोरी नहीं हुआ है लेकिन सुरक्षाकर्मी की बंदूक गायब है। बद्रीनाथ मार्ग स्थित जिला सहकरी बैंक व कोतवाली के बीच महज 100 मीटर की दूरी है। ऐसे में कोतवाली के इतने निकट चोरी की घटना ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैँ। बैंक में चोरी की कोशिश से बैंक कर्मी दहशत में हैं।