दानपात्र में रखी नगदी, देवी मां के सोने के आभूषण ले उड़े

0
687

कोतवाली अंतर्गत बरोटीवाला खेड़ा मंदिर में चोरों ने मंदिर के दरवाजे की कुंडी उखाड़कर दानपात्र में रखी करीब पांच हजार की नगदी व दुर्गा मां के सोने के आभूषण चोरी कर लिए। शुक्रवार सुबह जब लोग मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे तो चोरी का पता चला। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। इसी के साथ ही पुलिस ने कई संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग पाया।

बरोटीवाला में खेड़ा में दुर्गा मां का मंदिर हैं, जहां पर गुरुवार की रात में दीवाली पर्व का फायदा उठाते हुए चोरों ने किसी समय मंदिर का कुंडा उखाड़कर दानपात्र से करीब पांच हजार रुपये की नगदी व देवी की मूर्ति से सोने के आभूषण चोरी कर लिए। शुक्रवार सुबह जब लोग देवी मां के दर्शन के लिए पहुंचे तो चोरी का पता चला। सूचना मिलने पर दरोगा जयकृत नेगी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर आसपास के लोगों से जानकारी ली। मंदिर समिति से जुड़े तेज बहादुर गुरुंग पुत्र इंद्र सिंह निवासी बरोटीवाला की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल एसएस नेगी के अनुसार चोरों का सुराग लगाने को कई संदिग्ध युवकों से पूछताछ की गयी है। चोरी वर्कआउट करने के लिए पुलिस टीम सक्रिय है।
पुरानी चोरियां नहीं खोल पा रही पुलिस
कोतवाली अंतर्गत केशरबाग में शिक्षक के बंद घर में दस अक्टूबर की रात में लाखों रुपये की चोरी व नगदी मामले में पुलिस के दस दिन बाद भी हाथ खाली है। तमाम संदिग्ध लोगों से पूछताछ के बाद भी नतीजा सिफर है। गौरतलब है कि राजकीय इंटर कालेज डाकपत्थर के शिक्षक महेश चंद सेमवाल पुत्र पीतांबर दत्त सेमवाल निवासी केसरबाग 10 अक्टूबर को पूरे परिवार के साथ वैष्णो देवी के दर्शन को कटरा जम्मू गए थे। बंद घर की रेकी कर चोरों ने मंगलवार की रात में ही किसी समय घर के ताले व कुंडे तोड़कर अल्मारी में रखी 40 हजार रुपये की नगदी, सोने की तीन अंगूठियां, मंगलसूत्र का पैंडल, सोने के तीन जोड़ी कान के टाप्स, सोने के एक जोड़ी झुमके, चांदी के सात सिक्के, दो जोड़ी चांदी की पायल, चांदी के तीन चोकोर पत्ते चोरी कर ले गए थे।
वैष्णो देवी से लौटने के बाद शिक्षक की ओर से दी तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों का सुराग लगाने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। चौकी इंचार्ज नीलाभ खाली के अनुसार पुलिस टीम सक्रिय है। पुराने चोरों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। वहीं ढालीपुर निवासी संजय बंसल की हरबर्टपुर में पांवटा रोड पर गिफ्ट गैलेरी में रविवार की रात में सेंध लगाकर हुई चोरी मामले में भी हरबर्टपुर पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पायी है। डाकपत्थर पुलिस चौकी क्षेत्र में सूरत सिंह तोमर पुत्र गुमान सिंह निवासी लांघा भूड़ व हाल निवासी लाइन जीवनगढ़ के किराए से कमरे से 2.27 लाख रुपये की नगदी चोरी मामले का भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है