फिल्म ‘अक्टूबर’ का तीसरा गाना ‘तब भी तू’ हुआ रिलीज

0
1177

नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने सुभाष नगर के पैसिफिक मॉल में अपनी आने वाली फिल्म अक्टूबर का तीसरा गाना ‘तब भी तू’ लांच किया। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक सुजीत सरकार भी मौजूद रहे। इस गाने को गाया है राहत फतेह अली खान ने, गाने को संगीतबद्ध किया है अनुपम ऱॉय ने और गाने के बोल लिखे हैं तनवीर गाज़ी ने।

मीडिया से बातचीत में वरुण धवन ने अक्टूबर फिल्म से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। वरुण धवन ने बताया कि ‘इस फिल्म के साथ जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं एक अभिनेता के तौर पर जिस तरह का काम करना चाहता था वह मुझे इस फिल्म में करने को मिला। इस फिल्म में आपको अलग तरह की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी। प्रेम का सही मतलब क्या होता वह इसमें दिखाया गया है।’ वरुण ने कहा कि ‘मैं सुजीत सर को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए चुना। इस फिल्म ने मेरे अन्दर बहुत आत्मविश्वास पैदा किया है। यह बहुत ही अच्छी फिल्म है प्यार और जिंदगी के बारे में और भी बहुत कुछ जो इस फिल्म में देखने को मिलेगा।’

वहीं फिल्म के निर्देशक सुजीत सरकार ने फिल्म के टायटल ‘अक्टूबर’ के बार में पूछे जाने पर कहा कि, ‘इसका टायटल समझने के लिए आपको फिल्म को देखना होगा,यह बहुत ही अच्छा कांसेप्ट है। 

उल्लेखनीय है कि यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की पटकथा लिखी है जूही चतुर्वेदी ने। फिल्म को प्रोड्यूस किया है शील कुमार और रॉनी लहरी ने। इस फिल्म में वरुण धवन दान का किरदार निभा रहे हैं जो कि एक होटल मैनेजमेन्ट ट्रेनी है और बहुत ही कैरियक फोकस्ड लड़का है। इसके अलावा इस फिल्म में मुख्य भूमिका में बनिता संधु और गीतांजली राव हैं। यह फिल्म इस साल 13 अप्रैल को रिलीज की जाएगी।