गंगा स्वच्छता को लेकर जर्मन से ऋषिकेश पहुंची 13 सदस्यों की टीम

0
975

ऋषिकेश, भारत सरकार के गंगा स्वच्छता मिशन को सफल बनाने के अभियान व सिटी सैनिटेशन प्लान के अंतर्गत जर्मन से तेरह लोगो का दल हरिद्वार, ऋषिकेश लक्ष्मण झूला पहुंचा जिसने गंगा स्वच्छता अभियान के तहत ऋषिकेश में हरिद्वार रोड पर पड़ने वाले नगर के कूड़े के साथ सर्व हारा नगर व लक्कड घाट मे बिछाए जाने वाली सीवर लाइन के कार्य को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया।

जर्मन से आए उप मुख्य हेड आफ दि इकोनॉमिक्स एण्ड ग्लोबल डॉ. जसपर वीक के नेतृत्व में ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर गंगा की स्वच्छता व निर्मलता को बनाए रखने के लिए जहां स्थानीय लोगों से सुझाव मांगे वहीं टीम सदस्यों ने ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर वर्षों से नगर पालिका परिषद द्वारा डाले जा रहे कूड़े को लेकर स्थलीय निरीक्षण भी किया। उसके बाद सर्वहारा नगर तथा श्यामपुर स्थित लक्कड़ घाट सीवर लाइन का भी स्थलीय मुआयना किया।

टीम केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी। इस अवसर पर डॉक्टर जस पर ने बताया कि भारत सरकार गंगा जी की स्वच्छता को लेकर काफी गम्भीर है इसी कार्य को सफल बनाने के लिए भारत व जर्मन की संयुक्त 13 सदस्यों की टीम ने मौके पर जाकर मुआयना किया। इस मौके पर उपस्थित टीम सदस्य साक्षी ने बताया कि इस टीम ने ऋषिकेश पहुंचने से पहले हरिद्वार में औद्योगिक क्षेत्र का भी मुआवना किया है।

दीप शर्मा ने बताया कि टीम को मलिन बस्तियों का मुआवना करवा दिया है। टीम ने त्रिवेणी घाट पर नमामि गंगे तथा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन गंगा मिशन द्वारा आयोजित जन जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक व विज्ञान फॉर क्लीन गंगा पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर रमन लांबा,अनीता तिवारी, तथा गंगा सेवा समिति के सदस्य भी मौजूद थे।