विदेशों में भी धूम मचा रही है ऋषिकेश की ये डिजाइनर

0
2970

(ऋषिकेश) उत्तराखंड में कई ऐसी कहानियां हैं जिन्होने अपनी हिम्मत के बल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।आज की हमारी कहानी भी एक ऐसी ही लड़की है जिसने कम उम्र में डिजाइनिंग के क्षेत्र में अच्छा नाम कमाया है।

ऋषिकेश की रहने वाली 23 साल की एश्वर्या बेलवाल मूल रुप से टिहरी की रहने वाली है। ऋषिकेश से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद कॉलेज करने के बाद वो डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपने जूनुन का पीछा करने लगी। लगभग 4 साल पहले यानि जनवरी 2015 में एश्वर्या ने “अग्निपद्म फैशन” की शुरुआत की जो आज फैशन के क्षेत्र में बड़ा नाम है। बुटीक शुरु करने से पहले एश्वर्या ने सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए अपने डिजाइन लोगों तक पहुंचाए। उसके बाद ऑर्डर लेना शुरु किया। इस वक्त एश्वर्या के ऋषिकेश में दो स्टोर है: एक हीरा लाल मार्ग तो दूसरा होटल गंगा किनारे, ऋषिकेश में।

एश्वर्या बताती हैं कि, “अग्निपद हमारा ब्रांड नाम है जो नाम दो शब्दों से मिलकर बना है। अग्नि एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है आग, यह ज्ञान का प्रतीक है और पद्मा भी एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है कमल और यह देवी लक्ष्मी का भी नाम है, यह कोमलता, शांति और ताजगी का प्रतिनिधित्व करता है। मेरा मानना है कि महिलाएं आग की तरह शक्तिशाली और फूल की तरह शांत हो सकती हैं।”

गौरतलब है कि स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद से एश्वर्या कुछ अलग हटकर करना चाहती थी और उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत भी इसी दौरान की। एश्वर्या समाज के लिए कुछ करने के साथ-साथ डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी कुछ करना चाहती थी। इसके लिए वह स्किल इंडिया में एसेसर की तरह काम करने लगी। अलग-अलग जगहों पर जाकर एसेसमेंट करना एश्वर्या के लिए बहुत मददगार साबित हुआ और उन्होंने इससे बहुत कुछ सीखा। जैसे कि कुछ झुग्गियों में, कुछ जेल में और कुछ सामान्य संस्थानों में एश्वर्या ने काम का एसेसमेंट किया है जो इनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन को बेहतर बनाने में बहुत मददगार साबित हुआ।

इस बुटीक को शुरु करने के पीछे क्या कारण था इसपर उनका जवाब था कि, “यह सिर्फ डिजाइनिंग से मेरा प्यार और जुनून था, कला और डिजाइन के लिए मेरा प्यार मुझे यहां तक खींच लाया। परिधान के क्षेत्र में कुछ नया बनाने के विचार आए दिन मेरे दिमाग में आते रहते थे। एश्वर्या कहती हैं कि एक डिजाइनर जिस तरह से सोचता है और चीजों को देखता है वह बाकियों से अलग है, और मैं बस अपने आप को उस तरीके से व्यक्त करना चाहता थी, जिस तरह से मैं कर सकती हूं।

अग्निपद्म की शुरुआत एश्वर्या के अलावा दो लोगों के साथ हुई थी लेकिन आज के समय में उनके साथ 7-8 लोग जुड़े हुए हैं और आगे और भी जुड़ने वाले हैं। ना केवल भारत में विदेशों में जैसे कि  नीदरलैंड, कनाडा, अमेरिका, जर्मनी में लोग एश्वर्या से कपड़े लेते हैं और देश के साथ-साथ विदेशों में भी अग्निपद्म के ग्राहकों की संख्या बहुत अच्छी है और वह सालों से अपने क्लाइंट्स के साथ बिजनेस कर रहे हैं।

 

अग्निपद्म के पीछे अपनी प्रेरणा के बारे में एश्वार्य कहती हैं कि, “आज मैं जो भी कर रही हूं उसके पीछ मेरी मां  शकुंतला बैलवाल है। मैं उन्हें देखकर बड़ी हुई हूं और वही मेरी प्रेरणा है।वह पिछले 3 दशक से फील्ड डिजाइनिंग में थी। उन्होंने बहुत से छात्रों को ट्रेंनिग दी है। वह हमेशा मुझे नई नई चीजों के लिए प्रोत्साहित करती है। इसके अलावा मुझे किताबें पढ़ना बहुत पसंद है और कई किताबें थीं जो मुझे बहुत प्रेरित करती हैं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।”

आपको बतादें कि एश्वर्या ने रणविजय सिंघा, प्रिंस नरूला, वरुण सूद जैसे कई सेलेब्रिटीज के साथ फैशन शो किया है और साथ ही रियलिटी शो के कई मॉडल के साथ भी काम किया है। 2018 में हुए मिस्टर एंड मिस एलीट एशिया में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ डिजाइनर के रूप में भी एश्वर्या को सम्मानित किया जा चुका है और बहुत से कार्यक्रमों में कई प्रशंसा पुरस्कार भी मिले है।इसके अलावा एश्वर्या एलीट मॉडलिंग और प्रोडक्शन हाउस का आधिकारिक डिजाइनर भी हैं।

अगर आप भी कुछ अलग और हटकर पसंद करते हैं तो अग्निपद्म जा सकते हैं। यहां पर आपको एथनिक वियर, इंडियन फैब्रिक्स, क्राफ्ट्स, एम्ब्रायडरी आदि में स्पेशलाइज्ड कपड़ों का कस्टमाइजेशन कराने का विकल्प मिल सकता हैं। आपको यहां पर कई लेटेस्ट आउटफिट मिल जाएंगे।साथ ही अग्निपद्म इंटीरियर होम फ्रेगरेंस उत्पादों में भी डील करता हैं।

भविष्य के बारे में एश्वर्या की योजनाएं हैं इसपर उनका जवाब बहुत ही शानदार था कि, “हमारे पास कुछ भविष्य के लिए कुछ लक्ष्य हैं, लेकिन फिर भी यह कहना बहुत कठिन है। बेशक हर बिजनेस में समय के साथ उम्मीदें बढ़ती है लेकिन मैं यह भी मानती हूं कि भविष्य अनिश्चित है। मैने यह क्षेत्र चुना क्योंकि मैं इसे पसंद करती हूं और मैं इसे को संजोना चाहती हूं। इसलिए मैं नहीं चाहती कि मेरे इस काम में कभी कोई पूर्णविराम या रुकावट आए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देते रहूंगी और देखूंगी की समय के पास मेरे लिए क्या है।”

अगर आप भी अग्निपद्म के डिजाईन देखना चाहते हैं तो इनके इंस्टाग्राम पेज पर जाएंः Agnipadma Fashion