ये जोड़ी अब नहीं करेगी साथ में काम

0
640
ranbir alia to shoot in varanasi for brahmastra
File Photo

मुंबई। इस वक्त बालीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर जानकारी मिल रही है कि इन दोनों ने अब साथ काम न करने का फैसला किया है। ये जोड़ी इस वक्त करण जौहर की कंपनी में बन रही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम कर रही है, जो इन दोनों के साथ वाली पहली फिल्म है। इन दोनों से जुड़े सूत्रों का दावा है कि रणबीर और आलिया ने हाल ही में दो ऐसी फिल्मों के प्रस्ताव खारिज कर दिए, जिनमें दोनों को साथ में काम करने की पेशकश की गई है। ब्रह्मास्त्र में पहली बार साथ होने के वक्त से ही रणबीर और आलिया अपने रिश्तों को लेकर मीडिया में चर्चित रहे हैं। दोनों में से साफ तौर पर मीडिया के सामने किसी ने भी न तो अपने रिश्तों को स्वीकार किया है और न ही इनसे मना किया है। दोनों के करीबी सूत्रों ने निकट भविष्य में इस जोड़ी के शादी करने की संभावना से एक बार फिर इंकार किया है, लेकिन दोनों के बेहद करीबी होने की बात से मना नहीं किया है। आलिया इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कलंक को लेकर चर्चा में हैं, जो 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। करण जौहर की कंपनी की इस मल्टीस्टार कास्ट फिल्म में आलिया की जोड़ी वरुण भट्ट के साथ है। इस फिल्म के अलावा आलिया के पास कई नई फिल्मों के प्रस्ताव हैं, जिनमें सड़क फिल्म की सिक्वल भी शामिल है। इस फिल्म से सालों बाद आलिया के पिता महेश भट्ट निर्देशन के मैदान में लौट रहे हैं। कलंक के अलावा वे करण जौहर की कंपनी की दो और फिल्मों में काम करने जा रही हैं। इनमें से एक फिल्म तख्त है, जिसका निर्देशन खुद करण जौहर करेंगे, जबकि दूसरी फिल्म का निर्देशन मसान वाले नीरज काबी करेंगे। बाहुबली फेम एस एस राजामौली की बहुभाषी फिल्म आरआरआर में आलिया भट्ट विशेष भूमिका निभाने जा रही हैं। हाल ही में आलिया ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरु करने के संकेत भी दिए हैं। सलमान खान के साथ वे पहली बार संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में काम करने जा रही हैं। दूसरी ओर, ब्रह्मास्त्र के बाद रणबीर कपूर की नई फिल्मों में लव रंजन की फिल्म है, जिसमें वे अजय देवगन के साथ होंगे। इसके अलावा उनके नाम यशराज की फिल्म शमशेरा है, जिसमें वे संजय दत्त के साथ होंगे। संकेत मिले थे कि संजू के बाद रणबीर कपूर निर्देशक राजकुमार हीरानी की नई फिल्म में भी काम करेंगे।