ऋषिकेश, जन एकता संघर्ष समिति ने कोटेश्वर पावर ग्रिड प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा।
जन एकता संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने रानीपोखरी ने ग्राम सभा बड़कोट के ग्राम दूजिया वाला से होकर गुजर रही कोटेश्वर पावर ग्रिड 400 केवी मेरठ प्रथम लाइन की जद में आ रहे प्रभावित परिवारों को मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
जन एकता संघ समिति के अध्यक्ष पुष्पराज बहुगुणा द्बारा दिए गए उप जिला अधिकारी को ज्ञापन में कहा कि यह लाइन वर्तमान में 400 केवी से विद्युत का प्रवाह हो रहा है। जुलाई 2018 में इस लाइन पर 665 केवी का विद्युत प्रवाह होना प्रस्तावित है।
मुख्य प्रबंधक कोटेश्वर के द्वारा जारी नोटिस में स्पष्ट अंकित किया गया है कि 85 मीटर के कारिडोर में किसी प्रकार का स्थाई निर्माण कार्य करना गैरकानूनी है तथा संबंधित स्वामी किसी प्रकार के जान माल के नुकसान के लिए स्वयं जिम्मेदार होगा।जिसे लेकर 28 मई को प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन देकर प्रभावित लोगों की समस्या को समाधान करने की मांग की गई है। इसी संदर्भ में आज में कार्यवाही ना होने पर तहसील में धरना प्रदर्शन कर ध्यान आकर्षित किया जा रहा है।
पुष्पराज बहुगुणा ने कहा कि, “इस लाइन से प्रभावित होने वाले परिवारों को हटाने से पहले उनकी भूमि तथा मकान का मुआवजा दिया जाए।कोटेश्वर पावर ग्रिड से प्रभावित परिवारों को हटाने से पहले परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए।जब तक प्रभावित परिवारों का यहां से विस्थापन ना हो जाए तब तक 36 केवी विद्युत लाइन प्रभावित ना की जाए।”