बैसाखी पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

0
759

ऋषिकेश। बैसाखी पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी घाट सहित राम झूला एवं लक्ष्मण झूला क्षेत्र स्थित गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। सुबह से ही गंगा घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट मे रागी जत्थों ने सबद कीर्तन प्रस्तूत कर संगतों को निहाल किया।
बैसाखी स्नान का पुण्य काल 13 अप्रैल सुबह से शुरू हो गया था जो कि दूसरे दिन भी जारी रहा। ऐसे में नगर की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट सहित अन्य गंगा घाटों में सुबह से ही स्नान करने वालों का तांता लगा रहा। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मठ मंदिरों के दर्शन किए और पूजन किया। पर्व पर नगर के तमाम गुरूद्वारे भी दिनभर संगतों की जबरदस्त भीड़ से रोशन रहे। गुरुद्वारे मे इस पावन मौके पर गुरु महाराज का अतूट लंगर भी बरता गया।
पर्व पर धर्म नगरी मे आस्था का सैलाब उमड़ने से शहर के तमाम बाजारों मे भी जहां जबरदस्त रौनक देखने को मिली। दूसरी ओर, श्रद्धालुओं की भीड़ का असर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी देखने को मिला। शहर के सभी प्रमुख मार्गो पर आज हैकी स्थिति बनी रही और ट्रैफिक पुलिस कर्मी जाम खुलवाने की जद्दोजहद में जूझते दिखाई दिए। सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने पर बैशाखी पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन स्नान से अधिक पुण्य की प्राप्ति होती है।