हरिद्वार, देहरादून जा रहे एक यात्री को कार में लिफ्ट देकर तीन लोगों ने लाखों रुपये के जेवर चोरी के मामले में पुलिस ने कार समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से जेवरात भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
ज्वालापुर अहबानगर कड़च्छ निवासी जसवीर पुत्र पीतांबर सिह की देहरादून में रिश्तेदारी है। रिश्तेदारी में सोमवार को शादी होने के चलते वह जेवर और कीमती सामान लेकर हरिद्वार से देहरादून जा रहे थे। हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे के पास उन्हें कार सवार तीन लोग मिले। इन लोगों ने उन्हें देहरादून तक के लिए लिफ्ट देने का झांसा देकर कार में बैठा लिया। हाईवे पहुंचने पर जाम लगा हुआ था। कार चला रहे युवक ने जसवीर को बताया कि जाम लगा होने के कारण वह देहरादून नहीं जा रहे हैं। इस दौरान उसके दो साथियों ने उनका बैग गायब कर लिया। जसवीर नीचे उतर गए। गनीमत रही कि जसवीर को कार का नंबर याद रहा। चोरी का पता चलने पर उसने हरिद्वार कोतवाली पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई।
शहर कोतवाल चंद्रभान सिह ने एसएसआइ जगमोहन रमोला ने पुलिस टीम के साथ मिलकर कार की तलाश शुरू कर दी। अलकनंदा घाट के पास मैदान में पुलिस ने आरोपितों को कार समेत दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम आसिफ पुत्र सरदार अली निवासी स्वालेमनगर, रामपुर रोड थाना किला, नासिर पुत्र साबिर हुसैन निवासी किला मोतीलाल, बजरिया थाना व शान मोहम्मद पुत्र सरफराज निवासी सुभाषनगर, खन्ना बिल्डिंग बरेली उत्तर प्रदेश बताया। एसएसआइ जगमोहन रमोला ने बताया कि कार आसिफ की है। तीन आरोपित यात्रियों को लिफ्ट देने का झांसा देकर अपना शिकार बनाते हैं। कुछ दिन पहले भगवानपुर में भी एक घटना इन लोगों ने अंजाम दिया था। खानपुर चैक पर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर उन्होंने सामान चुरा लिया था। बताया कि बरेली पुलिस से भी उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।