तस्करी के आरोपित तीन लोग गिरफ्तार

0
613

देहरादून। थाना रायवाला क्षेत्र के सत्यनारायण मंदिर के पास से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनपर तस्करी का आरोप है। तीनों के पास से 280 ग्राम चरस बरामद हुई है। सभी ऋषिकेश, देहरादून हरिद्वार क्षेत्र में छात्रों और विदेशी पर्यटकों को ऊंचे दामों पर चरस बेचते थे। तीनों पहले भी अन्य मामलों में जेल जा चुके है। बुधवार सुबह थाना रायवाला क्षेत्र में पुलिस ने नशे के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान एक एक्टिवा पर सवार युवकों को रोककर उनसे पूछताछ कर उनकी तलाशी ली जिनके पास से 280 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तीनों को एनडीपीएस एक्ट में तहत गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में सोनू शर्मा निवासी गली नंबर 24 शीशमझाड़ी मुनी की रेती ऋषिकेश टिहरी गढ़वाल, अर्जुन अरोड़ा निवासी भैरव मंदिर लक्ष्मणझूला रोड ऋषिकेश, कमलेश उर्फ गजनी निवासी न्यू चन्द्रेश्वरनगर चंद्रभागा ऋषिकेश के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चरस ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार क्षेत्र में युवा छात्रों एवं विदेशी पर्यटकों को ऊंचे दामों पर बेचते है और स्वयं नशा करने के आदि है।
अभियुक्त अर्जुन अरोड़ा पूर्व में भी थाना नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल से लूट के अभियोग में जेल जा चुका है। जबकि अभियुक्त कमलेश उर्फ गजनी भी पूर्व में थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल से झगड़े के आरोप में व कोतवाली ऋषिकेश से चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही हैै।