लाखों की स्मेक के साथ तीन गिरफ्तार

0
629

ऊधमसिंहनगर, पुलभट्टा थाना पुलिस वह एसओजी टीम को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है टीम ने 368 ग्राम स्मैक के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मेक की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। वहीं रुद्रपुर कोतवाली में भी 5 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को दबोचा है।

किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के बॉर्डर में मुखबिर की सूचना पर एसओजी और पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त टीम ने 3 लोगों को 368 ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना में मेन हाईवे रोड निकट बहेड़ी बॉर्डर के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया तो उत्तरप्रदेश से आ रही मोटरसाइकिल को चेकिंग के लिए रोका गया। बाइक में बैठे तीनों की तलाशी लेने पर आरोपी प्रवीण कुमार निवासी पीलीभीत से 121 ग्राम स्मैक, प्रमोद आर्यन निवासी शाहजहांपुर से 134 ग्राम जबकि सोमपाल निवासी पीलीभीत से 113 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि, “वह पैसे कमाने के चक्कर में बरेली से स्मेक की खेप रुद्रपुर और किच्छा में सप्लाई करते थे।” तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। 368 ग्राम स्मैक की कीमत लगभग 35 से 40 लाख रुपये बताई जा रही है वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत और अधिक हो सकती है।