तीन नशा तस्कर स्मैक के साथ गिरफ्तार

0
729
File Photo

बीते शुक्रवार की रात में एसएसपी देहरादून के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण में थाना रायपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप

तीन अभियुक्त

  • आसिफ पुत्र नवाबुद्दीन निवासी मेउवाला पटेलनगर को 5.15 ग्राम
  • अलैन पुत्र राजेश निवासी ओल्ड सर्वे रोड डालनवाला को 6.8 ग्राम
  • खालिद पुत्र मंसूर हुसैन निवासी हरबंजवाला पटेलनगर देहरादून को 5.6 ग्राम स्मेक (मॉर्फिन) सहित रिंग रोड लाडपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्तो के विरुद्ध थाना रायपुर पर अंतर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मुकदमा पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त से गहनता से पुछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बरेली एवम सहारनपुर आदि से स्मेक लाकर पैसों के लालच में मोटे दाम में बेचने की बात स्वीकार की गई है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह उक्त स्मेक को देहरादून एवम आसपास में पढ़ने वाले स्टूडेंट आदि को सप्लाई करने आना बताया ।

अपराध का तरीका
अभियुक्त द्वारा बरेली एवम सहारनपुर आदि से स्मेक लाकर देहरादुन में स्टूडेंट्स आदि को सप्लाई करना।

बरामदगी ….

1 . कुल सत्रह (17) ग्राम स्मेक (मॉर्फिन) (कीमत करीब ₹ 85,000/ लगभग

आपराधिक इतिहास…. .
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

नोट …..अभियुक्त को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।।
पुलिस टीम
1- एसएसआई मनोज रावत
2- एसआई संदीप कुमार
3-का 917  विजय कुमार
4-का 1211 श्री महेश उनियाल