तीन शातिर अभियुक्त लाखों रुपये के माल व चोरी में प्रयुक्त बाइक समेत गिरफ्तार

0
494
File Photo

ऋषिकेश। रायवाला पुलिस ने रेकी कर घरों में चोरी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को माल व चोरी में प्रयुक्त की जाने वाली एक बाइक के साथ एक लाख रुपये समेत रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार रविंद्र परमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी गली नंबर नौ विस्थापित ऋषिकेश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर ने रात्रि में मेरे घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली थी। पूरण चंद्र जोशी पुत्र पुरुषोत्तम दत्त जोशी निवासी हाल पता राणा कॉलोनी हरिपुर कलां थाना रायवाला ने शिकायत दर्ज कराई कि 11 जनवरी की रात्रि में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली। दोनो मामलों की गंभीरता को देखते हुए चोरी के स्थानों के आस-पास स्थित दुकानों प्रतिष्ठानों एवं घरों के आने जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया। इस पर जानकारी प्राप्त हुई कि इस प्रकार की चोरी में रोहित नाम का व्यक्ति अपने साथियों के साथ मिलकर कर रहा है। इस बीच श्यामपुर फाटक पर चेकिंग के दौरान सूचना पर एक बाइक संख्या UK08-AP-4053 चेकिंग के लिए रोका तो उस पर बैठे तीन व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी का माल बरामद हुआ है। इनके नाम रोहित पुत्र सतीश निवासी गणेशपुर थाना गंगनहर रुड़की हाल पता लाल मंदिर के निकट थाना ज्वालापुर हरिद्वार, विजेंद्र कुमार पुत्र जाति राम निवासी ग्राम सलूनी पीर माजरा थाना देवबंद सहारनपुर हाल पता वाल्मीकि बस्ती घास मंडी ज्वालापुर हरिद्वार, रिंकू उर्फ किरण पाल पुत्र घसीटा राम निवासी मोहल्ला कड़छ, गली नंबर 3 अंबेडकर मूर्ति के पास ज्वालापुर हरिद्वार बताए गए हैं। इनके पास से पुलिस ने एलईडी टीवी, लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, दो जोड़ा पाजेब सफेद धातु, एक घड़ी, एक कैमरा, तीन नाक की लौंग पीली धातु, एक जोड़ा बच्चे के कड़े सफेद धातु तथा चोरी में प्रयुक्त बाइक UK08-AP-4053 जब्त की गई है।