दून में तीन केंद्रों पर होगी जेईई मेन की ऑनलाइन परीक्षा

0
650

देहरादून। जेईई मेन परीक्षा के लिए शहर में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहली बार ऑनलाइन परीक्षा छह से 20 जनवरी के बीच होगी। परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले तक छात्र-छात्राओं को एंट्री मिलेगी। पहली पाली में सुबह 8:30 बजे व दूसरी पाली में दोपहर 1:30 बजे तक केंद्र में प्रवेश मिलेगा। इसके बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अचीवर्स क्लासेज के सीईओ मनु पंत के अनुसार परीक्षा का समय प्रारंभ होते ही कंप्यूटर स्क्रीन पर स्वत: प्रश्न आ जाएंगे। समय खत्म होने पर कंप्यूटर स्वत: बंद हो जाएगा। विकल्प पर एक बार क्लिक करने पर वह प्रश्न दोबारा अभ्यर्थी हल नहीं कर पाएंगे। जिन प्रश्नों को बाद में हल करना चाहते हैं, उसका भी विकल्प स्क्रीन पर आएगा। उस पर क्लिक करने पर वह प्रश्न स्टोर में चला जाएगा। इसे अपने इच्छानुसार हल कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड किसी कारणवश डाउनलोड नहीं हो पा रहा है वह ईमेल के जरिए इसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी स्थिति में प्रवेशपत्र डाक से अभ्यर्थियों को नहीं भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि पेपर वन (बीई-बीटेक) में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान से 30-30 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही जवाब के लिए अभ्यर्थियों को चार अंक व गलत जवाब के लिए एक अंक कट जाएगा। ‘माक्र्ड टू रिव्यू’ वाले प्रश्नों के लिए अंक नहीं कटेंगे। पेपर टू (बी ऑर्क-बी प्लानिंग) में गणित के 30, एप्टीट्यूट के 50 व ड्राइंग के दो प्रश्न होंगे। कुल 82 प्रश्न निर्धारित तीन घंटे में हल करने होंगे। गणित व एप्टीट्यूट के प्रश्न चार-चार अंक के होंगे। गलत जवाब के लिए एक अंक कम हो जाएगा। ड्राइंग के दो प्रश्न 70 अंक के होंगे। पेपर टू की परीक्षा 390 अंकों की होगी।
एडमिटका कलर्ड प्रिंट ले जाएं
एनटीए के मुताबिक, परीक्षा के एडमिट कार्ड का कलर्ड प्रिंट लेकर परीक्षा देने जाएं। अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाएं जो कि अटेंडेंस शीट पर चिपकाना होगा। इसके अलावा आइडी प्रूफ के तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/पैन कार्ड/राशन कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट लेकर जाएं।

दूसरे चरण के लिए आठ फरवरी से रजिस्ट्रेशन
जेईई मेन के दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन आठ फरवरी से प्रारंभ होगा। सात मार्च तक रजिस्ट्रेशन स्वीकार किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन शुल्क आठ फरवरी तक स्वीकार होगा। परीक्षा छह से 20 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। प्रथम चरण का रिजल्ट 31 जनवरी व दूसरे चरण का 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा।
दून में यहां आयोजित होगी परीक्षा
-तुलाज इंस्टीट्यूट
-माया इंस्टीट्यूट
-इऑन डिजिटल जोन कुआंवाला