तीन दिवसीय हरिद्वार लिटरेचर फेस्टिवल दस जनवरी से

0
675
Re
हरिद्वार,  तीन दिवसीय हरिद्वार लिटरेचर दस जनवरी को शुरू होगा। प्रतिवर्ष गुरुकुल कागड़ी विश्वविद्यालय और अन्तः प्रवाह सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में यह साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जाता है। हरिद्वार लिटरेचर फेस्टिवल में देशभर से कवि, कलाकार, रंगकर्मी और विभिन्न कला माध्यमों से जुड़े कलाकर्मी साहित्यकार सम्मलित होंगे।
दस जनवरी को फेस्टिवल का उद्घाटन बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गीतकार समीर करेंगे। नेपाल के प्रसिद्ध कवि और लेखक बसंत चौधरी भी फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगे, उनके रचना संसार पर एक विशेष संवाद सत्र का आयोजन किया जाएगा।
फेस्टिवल में गोवा के पर्यावरणविद क्लाउड एलवरिस पर्यावरण संचेतना पर एक विशेष संवाद सत्र के माध्यम से अपनी बात रखेंगे।  अलग-अलग सत्रों के जरिए आर्ट, सिनेमा, थिएटर और लिटरेचर से जुड़े विद्वानों से बातचीत सुनने का अवसर शहर के लोगों को मिलेगा।
डायरेक्टर प्रो. श्रवण कुमार शर्मा ने बताया कि मनुष्य के जीवन में उत्सवधर्मिता के माध्म से कला, साहित्य और संस्कृति का हस्तक्षेप बढ़ाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है ताकि मनुष्य के अंदर सह अस्तित्व और संवेदनशीलता का उन्नयन संभव हो सके।