(देहरादून)। डब्ल्यूआईसी इंडिया और इजरायल दूतावास के सहयोग के आगामी 20 जुलाई से तीन दिवसीय ट्रांसेंडिंग जेरुशलम-द सिटी थ्रू इंडिया लेन्सेस आर्ट फोटोग्राफी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसमें इजराइल की संस्कृति देखने को मिलेगी।
शनिवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान डब्ल्यूआईसी के एमडी सचिन उपाध्याय ने बताया प्रदर्शनी में इजराइल का सांस्कृतिक इतिहास और प्राचीन राजधानी को दर्शाया जाएगा।प्रसिद्ध फोटोग्राफर प्रबीर पुरकायस्था, पार्थिव शाह और आदित्य आर्य की फोटो प्रदर्शनी दिखायी जाएंगी।
डब्ल्यूआइसी इंडिया की अध्यक्ष नाजिया यूसुफ इजुद्दीन ने कहा कि, “एक देश की संस्कृति को दूसरे तक जानने के लिए यह प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। कहा कि राज्य के कला प्रेमियों को येरूशलम और और उसके कई पहलुओं के बारे में जानने का मौका मिलेगा।” सुबह 11:30 से शाम 7:30 तक कला प्रदर्शनी देख सकेंगे।