तीन दिवसीय पिंडर घाटी सांस्कृतिक पर्यटन महोत्सव का आगाज

0
845
गोपेश्वर,  चमोली जिले के थराली नगर पंचायत के रामलीला मैदान में तीन दिवसीय पिंडरघाटी सांस्कृतिक एवं पर्यटन महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया है।
मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह व नगर पंचायत की अध्यक्षा दीपा भारती ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन अवसर पर स्कूली बच्चो ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष सुरपाल सिंह रावत ने कहा कि यह मेला पिछले 14 सालों से मेला कमेटी स्थनीय लोगो के सहयोग और अपने संसाधनों से मेले का आयोजन कर रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष थराली दीपा भारती ने कहा कि नगर पंचायत के गठन के बाद पहली बार पिंडर महोत्सव का आयोजन हो रहा है और लगातार 14 वर्षाे से इस पिंडर महोत्सव का आयोजन उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। जिसे नगर पंचायत थराली पूरा सहयोग करेंगी और आने वाले समय मे भव्य रूप में इस मेले का आयोजन किया जाएगा।