तीन दिवसीय रीवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कोर्स शुरू हुआ

0
690

पौड़ी,  जनपद पौड़ी गढ़वाल में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद पौड़ी के सौजन्य से साहसिक खेलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने को लेकर तीन दिवसीय रीवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कोर्स मंगलवार से शुरू हो गया है। 34 सदस्यों के रीवर राफ्टिंग दल को प्रशिक्षण के लिए ऋषिकेश भेजा गया।

जिलाधिकारी सुशील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण दल के बाद जनपद में महिलाओं के लिए साहसिक खेलों के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में इस प्रकार के साहसिक खेलों के लिए बालिकाओं में भरपूर सामर्थ्य है। उन्होंने दल को खेल भावना के साथ प्रशिक्षण लेने को कहा। इस मौके पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि रीवर राफ्टिंग प्रशिक्षण 20 से 23 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण जीएमवीएन के कौढ़ियाला सेंटर से आरम्भ किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मनोज कुमार तथा सुशील नेगी के नेतृत्व में दल को रवाना किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को साहसिक खेलों के कई गुर भी सिखाये जाएंगे।