अगले तीन दिन पड़ सकते हैं भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

0
691

देहरादून, उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 22 सितम्बर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होने की संभवाना है। अगले 24 घंटों में प्रदेश में आसमान मुख्यता साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

उत्तराखंड में कुमाऊं क्षेत्र में कुछ स्थानों पर तथा गढ़वाल क्षेत्र में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा गर्जना के साथ होने की संभावना है। देहरादून में गुरुवार सायं काल कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा।

मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, “22, 23 और 24 सितम्बर तक एक बार फिर मौसम के बदलने का पूर्वानुमान है। इस बीच प्रदेश के विशेषकर गढ़वाल क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पहले ही लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है।” फिलहाल गुरूवार को सुबह से ही सूबे में तेज धूप है, मौसम साफ है।