ऋषिकेश के गीता भवन घाट में 3 लाशें मिलने से हड़कंप

0
856

ऋषिकेश के पर्यटन क्षेत्र स्वर्ग आश्रम गीता भवन की नाव घाट के पास 3 लाशों के मिलने से हड़कंप मच गया, सूचना पर लक्ष्मण झूला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में मृतकों की कपड़ों की जांच की गई तो उसमें शर्ट पर लगी टेलर की चिट से पता लगा है कि यह तीनों आगरा के रहने वाले है। बाकी पुलिस मौके से साक्ष्य जुटाने में लगी है। आसपास के इलाके में सीसीटीवी और लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लगता है, जिसमें दो वयस्क और एक बच्चा है। पुलिस के मुताबिक जांच की जा रही है। शुक्रवार की सुबह ऋषिकेश के लिए बुरी खबर लेकर आई। यहां गंगा किनारे बने घाट पर एक के बाद एक 3 लाशें मिलने से हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह गीता भवन के पास घाट नंबर 1 पर तीन लोगों के शव पड़े होने की सूचना मिली।मौके पर पहुंची पुलिस ने लाशों की तलाशी ली लेकिन उनकी जेब से कोई आईडी बरामद नहीं हुई।उनमें से एक मृतक की शर्ट पर आगरा के टेलर का टैग लगा हुआ है।

मृतक की उम्र 60 साल, 35 साल और 12 साल बताई जा रही है। पुलिस में शव का पंचनामा भर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतकों के मुंह से झाग निकल रहा था जिसे आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने जहर पिया है।