सड़क हादसे में बीएसएफ के जवान समेत दो लोगों की मौत

0
457
झील
Representative Image
देहरादून, शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार देर रात सड़क हादसे में बीएसएफ के जवान सहित दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना रायपुर क्षेत्र स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के पास देर रात हुए हादसे में बीएसएफ में तैनात संदीप मैठाणी (30) निवासी ग्राम सिरौली, पोस्ट मंडल, चमोली को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर ले गई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे महंत इंद्रेश अस्पताल रेफर कर दिया गया, यहां उपचार के दौरान संदीप की मौत हो गई। मृतक वर्तमान में छुट्टी लेकर अपने ससुराल सोडा सरोली थाना रायपुर आया हुआ था। पुलिस वाहन की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। शव का पंचनामा भर दून अस्पताल भेज दिया है।
थाना पटेलनगर क्षेत्र में एक कार ने निरंजनपुर मंडी के पास एक ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें ई- रिक्शा सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर थाना पटेलनगर पुलिस बल तत्काल मौके पहुंचकर घायल व्यक्ति को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक पहचान असगर (65), निवासी ग्राम- जबरदस्तपुर जोरासी पोस्ट- लंढोरा हरिद्वार के रूप में हुई।  मृतक अपनी पुत्री से मिलने हरिद्वार से देहरादून आया था रात को ई-रिक्शा में अपने दामाद के साथ उसके घर जा रहा था। पुलिस मौके पर शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, हादसे की जांच पुलिस कर रही है।