तीन डेयरी संचालकों का चालान

0
704

हरिद्वार, नगर क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में निगम टीम ने ज्वालापुर क्षेत्र के घोसियान मोहल्ले में तीन डेयरी संचालकों के चालान काटे और 7500 रु. का जुर्माना लगाया।

निगम की कार्रवाई का डेयरी संचालकों ने विरोध करते हुए हंगामा भी किया लेकिन निगम की सख्ती के आगे उनकी एक न चली। ज्वालापुर क्षेत्र में कई डेयरी संचालित हो रही हैं। अधिकांश संचालक साफ-सफाई को लेकर गंभीर नहीं हैं। घोसियान मोहल्ले में डेयरी की गंदगी सीधे नालियों में बहाने की लगातार शिकायतें निगम को मिल रही थी।

इसे गंभीरता से लेते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार के नेतृत्व में टीम घोसियान मोहल्ले पहुंची। टीम ने गोबर आदि सीधे नालियों में बहाने पर तीन डेयरी संचालकों के चालान काटे और 7500 रु. का जुर्माना लगाया।

इस बीच निगम टीम के साथ संचालकों की तीखी नोंकझोंक भी हुई। हालांकि निगम टीम की सख्ती के चलते डेयरी संचालकों की एक न चली। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। टीम में सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनीत, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।