कार खाईं में गिरने से तीन लोगों की मौत

0
557

पौड़ी गढ़वाल। जिले के पौबो क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक कार खाईं में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लॉक के नाई गांव के समीप एक मारुती कार बुधवर की सुबह अनियंत्रित होकर खाईं में गिर गई। कार में सवार चार लोगों में से तीन की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गम्भीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पाबौ पुलिस चौकी टीम मौके पर पहुंच गई। मृतकों में शिरोमणि रतूड़ी पुत्र कुलानन्द रतूड़ी, पंकज रतूड़ी पुत्र स्व. कांता प्रसाद रतूड़ी निवासी ग्राम नाई ब्लॉक पाबौ जनपद पौड़ी गढ़वाल और घनश्याम शर्मा पुत्र हरिदत्त शर्मा निवासी नयाल गांव सोलन हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। घायल का नाम हिमांशु रतूड़ी है। वह ग्राम नाई पाबौ का रहने वाला है।