25 जनवरी को तीन फिल्मों में होगी टक्कर

0
618

मुंबई, इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं। हर सुपरस्टार अपनी बड़ी फिल्मों के साथ मैदान में उतर रहे हैं। गणतंत्र दिवस वाले सप्ताह पर फिल्मकारों की नजर रहती है, क्योंकि 26 जनवरी की छुट्टी का फिल्म को भरपूर लाभ मिलता है। कुछ वर्ष पूर्व शाहरुख खान की ‘रईस’ और रितिक रोशन की ‘काबिल’ की टक्कर इसी सप्ताह हुई थी। 2019 में भी ऐसा होने वाला है।

25 जनवरी को कंगना रनौट की ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’, रितिक रोशन की ‘सुपर 30’ और इमरान हाशमी की ‘चीट इंडिया’ रिलीज होने वाली है। इन तीनों फिल्मों में जोरदार टक्कर संभव है। बड़ी फिल्म कंगना की फिल्म झांसी की रानी के जीवन पर आधारित है और इसमें कंगना ने लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया है। फिल्म का ट्रेलर 18 दिसम्बर को रिलीज होगा। कंगना की यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में है। उनकी यह फिल्म भारत की महिला योद्धा रानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म के लिए कंगना ने काफी मेहनत की है। मणिकर्णिका में रानी लक्ष्मीबाई के बचपन से लेकर शादी और अंग्रजों से जंग तक की कहानी दिखाई जाएगी। यह एक बड़े बजट की फिल्म है, जिसे हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं इमरान हाशमी की ‘चीट इंडिया’ का निर्देशन सौमिक सेन ने किया है। यह फिल्म इमरान हाशमी के लिए अत्यंत महत्वूपर्ण है क्योंकि तीन-चार वर्षों में वे बुरी तरह पिछड़ गए हैं। उनकी फिल्में खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म के जरिये वे अपना खोया स्थान फिर हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी इस में फिल्म शिक्षा के नाम पर हो रहे गोरखधंधे पर सीधे कटाक्ष किया गया है। चीट इंडिया, कोई ठगी वाली फिल्म नहीं बल्कि भारत की शैक्षणिक व्यवस्था की कमियों को उजागर करती कहानी है और इसमें दिखाया गया है कि कैसे शिक्षा एक समानांतर भ्रष्ट और लालची व्यवस्था बन गई है। जहां तक रितिक रोशन की ‘सुपर 30’ का सवाल है तो यह फिल्म भी इस दिन प्रदर्शित करने की बात की गई है, लेकिन फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि रितिक की फिल्म आगे बढ़ सकती है।इस फिल्म के माध्यम से न सिर्फ युवाओं को निराशा से निकालने का प्रयास किया गया है बल्कि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देकर देश को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाने के लिए भी उत्साहित करने की कोशिश की गई है.

यदि तीनों फिल्में एक साथ रिलीज होती हैं तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल होगा। वैसे कोई एक फिल्म आगे बढ़ सकती है।