स्लाटर हाउस खोले जाने के विरोध में आए तीन विधायक

0
597
हरिद्वार,  भाजपा के तीन विधायकाें ने सरकार और जिलाधीकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर और लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने मंगलौर में खोले जा रहे स्लॉटर हाउस का विरोध किया है।
वेद मंदिर वार्ता में तीनाें विधायकाें ने खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि, जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने किसके कहने पर स्लॉटर हाउस खोलने का अनुमोदन किया।” कहा कि, “जो भी इसमें शामिल हैं उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। जब मुख्यमंत्री ने स्लाटर हाऊस खोले जाने के कार्य पर रोक लगायी तो जिलाधिकारी ने स्लाटर हाऊस खोले जाने की कैसे अनुमति दे दी।” 
उन्होंने कहा कि, इस कार्य में चाहे कोई मंत्री भी शामिल क्यों न हो उसका विरोध किया जाएगा। लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी बिना विधायकों और सरकार को बताए कोई कार्य कैसे कर सकते हैं। कहा कि हरिद्वार तीर्थनगरी है, ऐसे में स्लाटर हाऊस की अनुमति देना जन भावनाओं और तीर्थनगरी की मर्यादा के खिलाफ है।