उत्तरकाशीः भीषण आग से तीन घर जलकर राख

0
760

आज कल जहां वनअग्नि की घटना से राज्य के आधे से ज्यादा जंगल धूं-धूं कर जल रहे हैं वहीं आग ने उत्तरकाशी के एक छोटे से गांव के तीन घरों को जलाकर राख कर दिया। पुरोला ब्लॉक (उत्तरकाशी) के कंडियाल गांव में एक घर में अचानक लगी आग ने भयानक रूप ले लिया, आग से पड़ोस के दो और घर चपेट में गए, तीनों घर आग से जलकर राख हो गए, ग्रामीणों ने बमुश्किल आग बुलाई।प्रथम सूचना के आधार पर उक्त आग की घटना वन की आग से संबंधित नहीं है।

यह आग सुबह के वक्त लगी जब घर में कोई नहीं था,इसलिए किसी भी तरहकी जानहानि नहीं हुई है, एसडीएम पुरोला, फायर सर्विस, पुलिस पुरोला, एसडीआरएफ बड़कोट मौके पर पहुंच गए हैं। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है, आग से छह परिवार बेघर हो गए हैं और एक गाय भी गंभीर रूप से झुलसी है।