कोरोना रोकथाम के लिए तीन आईएएस नोडल अधिकारी नामित

0
482
कोरोना
file
उत्तराखंड सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के रोकथाम पर प्रभावी कदम को लेकर तीन आईएएस अधिकारी को अलग-अलग कार्यों के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है। इसके अलावा सचिव गृह पुलिस विभाग के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करेंगे।
नामित नोडल अधिकारी में सचिव प्रभारी डॉ. नीरज खैरवाल को आक्सीजन मैन्युफैक्चरिंग प्लांटस में  विदयुत आपूर्ति की सुविधा बहाल का काम देखेंगे। हर हाल में प्लांटस में विदयुत व्यवस्था सूचारु रहे। इसके अलावा प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन को प्रदेश के सभी नगर निकायों में सफाई व्यवस्था के साथ ही रविवार को व्यापक सैनिटाइजेशन का काम देखेंगे। सचिव प्रभारी हरीश चन्द्र सेमवाल को राज्य में लौट रहे प्रवासियों को एकांतवास और ग्रामीण, कोविड सेंटर के साथ अन्य आवश्यक कार्य को देखेंगे।
अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री  राधा रतूड़ी की ओर से जारी कार्यालय आदेश में कहा  गया है कि नामित नोडल अधिकारी कोविड बाजारों में भीड़ वाले स्थान पर आदेश का पालन के लिए काम करते रहेंगे। साथ ही पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए  ​लगातार कार्य के लिए समीक्षा करेंगे।
इसके अलावा प्रदेश में प्रवेश कर रहे यात्रियों को एसओंपी का पूरी तरह पालन कराने को लेकर काम करेंगे। इसाथ ही होम आइसोलेशन और कोविड सेंटरों के लिए स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराएंगे। नोडल अधिकारी इन सभी कार्यो को डीआईजी और एसडीआरएफ अधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चत करेंगे।