वायु सेना पर्वतारोही दल के तीन जवान गंभीर रूप से बीमार

0
1159

त्रिशूल पर्वतारोहण के लिए गए वायु सेना के 20 सदस्यीय पर्वतारोही दल के तीन लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं। तीनों को त्रिशूल पर्वतारोहण के बेस कैंप से आर्मी के विशेष हेलीकाॅप्टर से रेस्क्यू कर आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इन्हें आर्मी के हायर सेंटर दिल्ली भेजा जाएगा।

जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी ने त्रिशूल पर्वतारोहियों के बीमार होने रेस्क्यू कर हेलीकाप्टर से जोशीमठ लाने की घटना की पुष्टि की है। त्रिशूली पर्वत पर पर्वतारोहण के लिए वायु सेना का 20 सदस्यीय एक दल 23 सितम्बर को निकला था। ये दल त्रिशूल के बेस कैंप पर पहुंचा मगर बुधवार इस पर्वतारोही दल के तीन सदस्यों की अचानक तबियत बिगड़ने लगी।

इसकी सूचना एसडीआरएफ को भी मिली लेकिन त्रिशूल तक तुरंत पहुंचना कठिन है। लिहाजा गुरुवार को सेना के विशेष हेलीकाप्टर को त्रिशूल बेस कैंप भेजा गया, जहां से बीमार पर्वतारोही दल के सदस्यों को आर्मी हॉस्पिटल में लाया गया।जिलाधिकारी चमोली ने कहा सूचना मिली है कि, “त्रिशूल पर्वतारोही वायु सेना के बीमार हुए तीन सदस्यों को जोशीमठ लाया गया है। एक हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है।”