सुरेश जैन, आशा नौटियाल, संदीप गुप्ता की बीजेपा में वापसी

0
700

देहरादून। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुड़की के पूर्व विधायक सुरेश चंद्र जैन, केदारनाथ की पूर्व विधायक आशा नौटियाल और ऋषिकेश के संदीप गुप्ता पूर्व दायित्व धारी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष का उनके समर्थकों के भाजपा में वापस आने पर स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी छोड़ने के बावजूद उनके आपसी संबंध सभी से बने रहे और खुशी है कि व्यक्तिगत मसलों को छोड़कर उन्होंने नरेंद्र भाई मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री देखना चाहा है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि अब आपके सामने कसौटी है और वह कसौटी पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ाने की है किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। सभी अपनी पूर्ण शक्ति से दो महीने का काम 20 दिन में करेंगे।
सीएम ने कहा कि सभी की घर वापसी बहुत विचार मंथन के बाद गुण दोष देख कर हुई है। लोकतंत्र की खूबसूरती है कि यहां सब की सहमति नहीं बनती पर बहुमत का सम्मान किया जाता है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला, प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, विधायक विनोद चमोली, विधायक देशराज ने भी सभी पुराने कार्यकर्ताओं का पार्टी में वापसी पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने किया। प्रदेश मीडिया प्रभारी डा. देवेंद्र भसीन,कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, अनिल गोयल, बृज भूषण गैरोला, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।