तीन लोगों की मौत का जिम्मेदार पुलिस का डंडा

0
843

पुलिस की लापरवाही और पुलिसिया रौबाव के चलते एक बार फिर उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा है। वाहन चैकिंग के दौरान बाईक सवारों को डंडे के बल पर रोकने के प्रयास के देर रात जसपुर क्षेत्र में बडा हादसा घटित हो गया जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। आपको बता दें कि पुलिस की चैकिंग के दौरान बाईक को रोकने के चलते किये गये डंडे के प्रयोग से बाईक सवार दो युवक सडक पर गिर गये पीछे तेजी से आते हुए ट्रक की चपेट में आने से दोनों बाईक सवारों की मौके पर मौत हो गयी जबकी दोनों बाईक सवारों को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया और ट्रक चालक की भी मौके पर ही मौत हो गयी।

जसपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई घटना के बाद क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंच गये और पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया, वहीं गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया। जिसमें कुछ सिपाही मामुली घायल हुए है जबकि पुलिस के कई वाहनों पर भी तोडफोड की गयी। दुर्घटना के बाद मचे इस कोहराम के चलते परिजनों ने शव को नेशनल हाईवे पर रखकर आरोपी  पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए जाम लगाया वहीं भीड को तितर बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीयां भी भांजनी पडी। वहीं एसएसपी के मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद किसी तरह से जाम खुलवाया गया, वहीं तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी सिपाही और थाना इन्चार्ज को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है वहीं मामले की मजिस्ट्रियल जांच के लिए जिलाधिकारी से वार्ती की गयी है। जबकि इससे पूर्व भी पुलिस हिरासत में पुछताथ के लिए लाए गये युवक की संदिग्ध मौत के मामले में पहले ही पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है, वहीं अब इस हादसे के बाद लोगों में पुलिस को लेकर आक्रोश बना हुआ है।