आसन नदी के टापू पर फसें 3 लोग को सकुशल निकाला

0
1549

मूसलाधार बारिश से आसन नदी, विकासनगर के जलस्तर मे वृद्धि दिनों दिन हो रही थी लेकिन अाज बैराज पर यमुना नदी का पानी छोड़े जाने से बैराज पर पानी का दबाव बढ गया। नदी मे मछली पकड़ने गये 3 लोग, कंजा मटक माजरीके रहने वाले, नदी के बीच मे टापू पर फंस गये।

सूचना पर प्रभारी निरी. कोतवाली विकासनगर, श्री एस.एस. नेगी, उ.नि. रामनरेश शर्मा, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा तत्काल बैराज में नियुक्त कर्मचारियो से संपर्क स्थापित कर बैराज के गेट को बंद कराकर पानी के बहाव को कम किया, नहीं तो टापू में फसे व्यक्ति बहाव में बह सकते थे। उसके पश्चात् स्थानीय गोताखोरो की कडी मश्कत के बाद तीनो व्यक्तियो को सकुशल नदी से बहार निकाला गया, जिसकी स्थानीय जनता द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।