अवैध खनन मामले में तीन पुलिस कर्मी निलंबित

0
615

हरिद्वार, रात्रि के समय हो रहे अवैध खनन के मामले में कप्तान कृष्ण कुमार वी के ने एक थाना प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।कार्रवाई के दौरान कप्तान स्वयं बाइक पर सवार होकर पुलिस ड्यूटी के मौका मुयायना पर निकले थे।

देर रात एसएसपी कृष्ण कुमार वीके अपने गनर को साथ लेकर बाइक पर सवार होकर पथरी थाना क्षेत्र में पहुंचे, यहां रात्रि के समय अवैध खनन की काफी शिकायतें मिल रहीं थीं। रात्रि ड्यूटी मुयायना के समय उन्होने पाया कि अवैध खनन के वाहन बेरोकटोक जा रहे थे।

इस पर कप्तान ने पथरी थाना प्रभारी दीपक कठैत को मौके पर बुलाया ओर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही थाने में तैनात दो कॉन्स्टेबल शिव कुमार व रवि पंत को भी निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। कप्तान कृष्ण कुमार वी के का कहना है कि ये ड्यूटी में घोर लापरवाही का मामला है। निलंबन की कार्रवाई के साथ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।