उत्तराखंड: कोविड अस्पताल से तीन कैदी फरार

0
1166
कैदी फरार
मेडिकल कालेज रुद्रपुर स्थित कोविड-19 अस्पताल से शुक्रवार रात तीन कैदी फरार हो गए। तीनों सेंट्रल जेल सितारगंज में बंद थे। कोरोना पॉजिटव होने के कारण तीनों को कोविड अस्पताल भर्ती कराया गया था।
पुलिस के मुताबिक बजांग (नेपाल )निवासी 31 वर्षीय देवेंद्र धानक उर्फ दीपक सेंट्रल जेल सितारगंज में एनडीपीएस मामले में 10 साल की सजा काट रहा था । 13 सितम्बर को देवेंद्र का कोरोना जांच का सैम्पल लिया गया । 17 सितम्बर को आई जांच रिपोर्ट में देवेंद्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसलिए उसे उपचार के लिए कोविड अस्पताल रुद्रपुर भेज दिया गया। आजीवन कैद की सजा काट रहे मुरादाबाद निवासी 43 वर्षीय आनंद कुमार व अल्मोड़ा निवासी 26 वर्षीय गौरव सिंह भी कोरोना  संक्रमित थे। दोनों कैदियों को 24 सितम्बर को कोविड अस्पताल रुद्रपुर भेजा गया।
एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा के मुताबिक शुक्रवार रात बाथरूम का बहाना बनाकर यह तीनों ग्रिल तोड़कर फरार हो गए। इनकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी व पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही तीनों दोबारा सलाखों के पीछे होंगेष