केदारनाथ के रावल, पुजारियों को एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सुविधाएं

0
453
केदारनाथ

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में यात्रा और पूजन के सफल आयोजन के लिए रावल और पुजारियों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए केदारनाथ धाम में रावल और पुजारियों के लिए तीन मंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से 10 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। केदारनाथ के रावल ही धाम में छह माह की पूजा-अर्चना के लिए पुजारी को अधिकृत करते हैं।

-रावल और पुजारियों के लिए होगा तीन मंजिला इमारत का निर्माण

-शासन की ओर से जारी किया गया 10 करोड़ का बजट

केदारनाथ धाम से करीब 300 मीटर सरस्वती नदी समीप बनने वाले तीन मंजिला इमारत में 18 कक्षों का निर्माण किया जाएगा। 6.39 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस इमारत में रावल निवास, पुजारी आवास, भोग मंडी, पंथेर आवास, समालिया आवास, वेदपाठी आवास, पूजा कार्यालय आदि की व्यवस्था की जाएगी। उत्तराखंड शासन की ओर से 10 करोड़ रुपये की धनराशि उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड को प्राप्त हो चुकी है। इसकी पहली किस्त 27 मार्च और दूसरी किस्त 12 जुलाई को जारी की गई।

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि तीन मंजिला इमारत का निर्माण होने के बाद यात्रा के साथ पूजा का सफल और आसानी से आयोजन हो सकेगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारधाम देवस्थानम बोर्ड रविनाथ रमन ने बताया कि 265 वर्ग मीटर में होने वाले भवन निर्माण के लिए स्थानीय जिलाधिकारी की ओर से उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड को मंदिर परिसर के समीप भूमि उपलब्ध करा दी गई है। निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।