सुखरो नदी में फंसे तीन लोगों को सकुशल निकाला

0
496
कोटद्वार, कोटद्वार पुलिस ने सुखरो नदी में सिम्भलचौड क्षेत्र में नदी के उफान में फंसे लोगों को रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर सकुशल निकाल लिया। सुखरो नदी के उफान में तीन लोग काफी देर तक फंसे रहे, रेस्क्यू के दौरान भी उनकी सांसें अटकी रहीं।
बारिश के चलते अचानक सुखरो नदी उफान पर आ गई। सुखरो नदी के उफान पर आने पर सिम्भलचौड के सामने सुखरो नदी में तीन लोग सोमन पत्नी योगेश (26)निवासी कलालघाटी, सुनील कुमार पुत्र प्रहलाद(42) निवासी निम्बूचौड, कोटद्वार व खुशहालमणी पुत्र लीला प्रसाद (60) निवासी दुर्गापुरी ,कोटद्वार बीच में फंस गए। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने पर नदी में फंसे लोगों ने फोन पर पुलिस को सूचना दी।
थानाध्यक्ष मनोज रतूडी के निर्देश पर एसडीआरएफ व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ के तैराक नदी के उफान में उतर गये , इसी बीच सिम्भलचौड क्षेत्र के ग्रामीण भी नदी किनारे पहुंच गए। पुलिस व एसडीआरएफ के रेस्क्यू के बाद नदी में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। नदी में फंसे तीनो लोगों को बचाने पर परिजनों ने भी राहत की सांस ली।