पांच में से तीन ट्रेनें संचालित, यात्रियों को मिली राहत

0
679
रेलवे

डेरा समर्थकों के बवाल के चलते रद्द पांच में से तीन ट्रेनों का रविवार से संचालन शुरू हो गया। इनमें पंजाब रूट की अमृतसर जन शताब्दी, हेमकुंट और लाहौरी एक्सप्रेस शामिल हैं। ट्रेनें संचालित होने से यात्रियों के साथ रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

इधर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के जल्द संचालन की बात कही जा रही है। स्थानीय रेलवे प्रशासन ने इससे संबंधित तैयारियां पूरी होने का दावा किया है। हरियाणा और पंजाब में डेरा समर्थकों के बवाल के चलते एहतियान पांच ट्रेनें शुक्रवार से रद्द थीं। इनमें हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी, हरिद्वार-श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस, हरिद्वार-बाड़मेर और ऋषिकेश-कटरा हेमकुंट एक्सप्रेस शामिल थी। 


वहीं ट्रेनों के रद्द होने से हरियाणा और पंजाब की ओर से जाने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही थी। बड़ी संख्या में यात्री रेलवे स्टेशन पर डेरा जमाए थे। ट्रेनें रद होने से रेलवे के राजस्व को नुकसान पहुंचा। दो दिन में 1787 टिकट कैंसिल हुए। इनमें शुक्रवार को 827 और शनिवार को 960 टिकट शामिल है। इसके एवज में रेलवे ने यात्रियों को 5.08 लाख का फुल रिफंड दिया। मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक एके शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को 2.22 लाख और शनिवार को 2.86 लाख रिफंड दिया गया।