तीन वाहन चोर गिरफ्तार, 20 वाहन बरामद 

0
462
File Photo: Crime
देहरादून,  राजधानी पुलिस लंबे अर्से से वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे में लगी हुई है, उसे बड़ी कामयाबी मिली। वाहन चोरी की कई घटनाओं का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी ने बातया कि  पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वाहन चोरों से पुलिस ने भारी सख्ंया में बाइक व स्कूटी भी बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोशी ने बताया कि पिछले लम्बे समय से शहर कोतवाली व आस पास के क्षेत्रों में दुपहिया वाहन चोरी होने के कई मामले सामने आये थे। वादी सजंय माण्डयेका निवासी चुना भटटा व दिनेश चंद निवासी कौलागढ़ द्वारा शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर बताया गया था कि वह अपने वाहन रेलवे स्टेशन पार्किंग में खड़ा कर बाहर गये थे वापस आने पर पता चला कि उनकी बाइक चोरी हो गयी है।मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की तो पुलिस को सूचना मिली कि उक्त वाहन चोर गैंग का एक सदस्य रेलवे स्टेशन के समीप देखा गया है जो आज फिर वाहन चोरी की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने रेलवे स्टेशन के समीप घेराबंदी  कर ली।
इस दौरान पुलिस को बाइक सवार एक संदिग्ध आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो वह भाग निकला। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम टीटू सैनी बताते हुए उक्त बाइक चोरी की होना बताया।
पुलिस द्वारा जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसके दो साथी आईएसबीटी के समीप उसका इंतजार कर रहे है। इस पर पुलिस ने आईएसबीटी के समीप घेराबंदी कर उसके दो अन्य साथियों को भी दबोच लिया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम राहुल कुमार व नीलपथ ऊर्फ नीलू निवासी बिजनौर बताया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 20 दुपहिया वाहन भी बरामद किए है।