भालू ने तीन महिलाओं को किया घायल

0
967
भालू
FILE

चमोली जिले के नारायणबगड ब्लाॅक के पलेठी गांव की तीन महिलाओं को भालू ने तब घायल कर दिया जब वे जंगल में घास काट रही थी। घालय महिलाओं को सीएचसी, नारायणबगड में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणबगड विकास खंड के पलेठी गांव की रहने वाली मुन्नी देवी, लक्ष्मी देवी व अलका देवी गांव के पास के ही कौब के जंगल में अपने मवेशियों को चारापत्ति लेनी गई थी कि अचानक महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया जिससे इनके सिर और पैर पर चोटें आईं।

साथ ही अन्य महिलाओं द्वारा हो हल्ला मचाने के बाद भालू भाग खड़ा हुआ। महिलाओं को ग्रामीणों द्वारा उपचार के लिए सीएचसी नारायणबगड लाया गया है। चिकित्सकों के अनुसार महिलाओं की स्थिति ठीक है।