‘ठग आफ हिन्दुस्तान’ की अगली शूटिंग थाईलैंड में

0
922

विजय कृष्णा आचार्य के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ठग आफ हिन्दुस्तान’ की शूटिंग मुंबई और मालदा में पूरी होने के बाद अब थाईलैंड में होने जा रही है। फिल्म की शूटिंग के लिए आमिर, सायना, अमिताभ बच्चन थाईलैंड के लिए रवाना हो चुके हैं। कटरीना अभी मुबई में ही हैं| वह सलमान के साथ आने वाली फिल्म ‘टाईगर जिंदा है’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

उल्लेखनीय है कि यशराज प्रोडक्शन में बन रही ‘ठग आफ हिन्दुस्तान’ ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक मल्टी स्टारर फिल्म है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आमिर खान और सायना शेख मुख्य भूमिका में हैं| कटरीना कैफ सहयोगी भूमिका में हैं। इसके अलावा जैकी श्राफ, रणदीप हुड्डा, शशांक अरोड़ा जैसे अन्य कलाकार भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार में नज़र आएंगे। यह फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी।