हिंदोस्तान को ठगने के बाद भी बना लिया रिकॉर्ड

0
580

इस साल की सबसे बड़ी स्टार कास्ट की फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ ने पहले हफ्ते में ही लोगों का भरोसा तोड़ दिया। दर्शको की उम्मीद पर फिल्म नहीं टिक पाई, लेकिन फिर भी आमिर खान और अमिताभ बच्चन का जादू है कि फिल्म ने ओपनिंग विकेंड में ही 100 करोड़ पार करने का रिकॉर्ड बनाया है। दिवाली के हफ्ते में 8 नवंबर को रिलीज़ हुई फ़िल्म को 4 दिन का ओपनिंग वीकेंड मिला, जिसमें फिल्म ने ₹123 करोड़ का कलेक्शन किया है लेकिन फिल्म की कुल लागत है 400 करोड़ तो इस बड़े बजट की फिल्म को एक लंबा रास्ता तय करना है। ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ की ओपनिंग को दिवाली रिलीज़ का भी फायदा मिला है। लोग अमिताभ बच्चन और आमिर का साथ कुछ धमाका देखना चाहते थे लेकिन ये तो फुस हो गया। मगर इसके बावजूद ऐसी फ़िल्मों की लिस्ट में तो शामिल हो ही गयी है, जिन्होंने रिलीज़ के 3 दिनों के भीतर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।

अब तक ऐसी फिल्मों में केवल 11 भारतीय फिल्मो का ही रिकॉर्ड है जिसमें सलमान खान की अकेले 3 फिल्में हैं। आमिर की तीन फिल्में हैं बल्कि शाहरुख और रणबीर एक एक फिल्म शामिल है। इस लिस्ट में बाहुबली 2 का नाम भी शामिल है। इस लिस्ट में अभी भी हिंदी बाहुबली 2 टॉप पर है। हैरानी की बात है कि रितिक रोशन और अक्षय कुमार जिनकी फिल्मी सुपर हिट तो होती हैं लेकिन ओपनिंग विकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाईं हैं।

फिल्म के कारोबार में ओपनिंग विकेंड का अपना महत्व होता है। आमतौर पर हर शुक्रवार से लेकर रविवार के दिन फिल्म रिलीज़ करने वालों की सांसे अटकी होती है। इस पर ही फिल्म की कामयाबी तय होती है। इन अहम तीन दिनों को ही ओपनिंग वीकेंड कहते हैं, लेकिन अकसर दिवाली,ईद, जैसे त्योहारो के वक्त प्रड्यूसर फिल्म को एक दिन पहले यानि ब्रहस्पतवार को रिलीज़ कर अपने वीकेंड को 4-5 दिन का बनाकर ज़्यादा कलेक्शन की उम्मीद करते है। इसलिए सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान की फिल्में अकसर खास मौकों पर ही आती है। क्योंकि ये बड़े बजट की होती हैं तो छुट्टी के दिन भी ज़्यादा मिलते हैं, यानि पैसे कमाने का ज़्यादा बड़ा मौका अब ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का टोटल कलेक्शन कुछ भी हो लेकिन रिक़ॉर्ड तो फिल्म बना ही दिया।