कॉर्बेट पार्क में मिले बाघिन और गुलदार के शावक के शव

0
985
कॉर्बेट
शुक्रवार का दिन कॉर्बेट नेशनल पार्क के वन्य जीवों पर भारी पड़ा। यहां एक बाघिन और एक गुलदार का शव बरामद हुआ है। घटना कॉर्बेट के झिरना रेंज के अलावा तराई पश्चिमी वन प्रभाग की है।
कॉर्बेट पार्क की दक्षिणी सीमा पर स्थित झिरना रेंज में गश्त के दौरान वनकर्मियों को एक बाघिन का शव मिला। अधिकारी उसकी मौत को अन्य बाघों से संघर्ष का परिणाम बता रहे हैं, हालांकि पशु चिकित्सकों के पैनल ने पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी असली वजह सामने आ पाएगी।।बघिन के सभी अंग सुरक्षित हैं। उधर तराई पश्चिमी वन प्रभाग में एक गुलदार के शावक का शव भी मिला है।
कॉर्बेट
विभाग के अधिकारी शावक की मौत अन्य शावकों से आपसी भिड़ंत को ही मान रहे है। तराई पश्चिमी वन प्रभाग की रामनगर रेंज के रेंजर हरेंद्र रावत ने बताया कि शुक्रवार की सुबह रेंज के कर्मचारियों को सूचना मिली की ग्राम उदयपुरी बंदोबस्ती इलाके में गुलदार के शावक का शव पड़ा है, सूचना पर रेंजर मौके पर पहुंचे और उन्होंने गुलदार के शव को कब्जे में लेने के साथ ही घटना की जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। विभाग के एसडीओ शीशपाल सिंह रावत ने बताया कि गुलदार के शावक की उम्र 9 से 10 माह के बीच है, तथा इसकी मौत दूसरे गुलदार से संघर्ष के दौरान हुई है। मृतक शावक के माथे पर पंजे के गहरे निशान हैं, उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सक दुष्यंत कुमार ने किया है, तथा मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। गुलदार के पोस्टमार्टम के बाद कर्मचारियों ने अधिकारियों की मौजूदगी में शव को नष्ट कर दिया।