5 नवंबर को टाइगर जिंदा है का ट्रेलर

0
732

यशराज की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के ट्रेलर रिलीज का इंतजार किया जा रहा है और अब खबर मिली है कि ट्रेलर रिलीज की तारीख तय हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, आगामी रविवार, 5 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर लांच होने जा रहा है। अभी सस्पेंस इस बात को लेकर है कि ये ट्रेलर सीधा इंटरनेट पर लांच होगा या इसे लांच करने के लिए कोई समारोह होगा?

यशराज के सूत्रों ने भी इस बाबत अभी कुछ नहीं बताया है। अभी तक खबर थी कि पहले फिल्म का टीजर लांच होगा और फिर ट्रेलर लांच होगा, लेकिन बाद में इसमें फेरबदल करके सीधा ट्रेलर लांच करने का फैसला किया गया। अभी तक फिल्म के पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं।

अब्बास अली जाफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टाइगर के रोल में सलमान खान और जोया के रोल में कैटरीना कैफ की जोड़ी की वापसी हो रही है। इस फिल्म में भी वे अपने पुराने रोल (एक था टाइगर) को ही आगे बढ़ाएंगे। इस फिल्म में अंगद बेदी और परेश रावल भी अहम भूमिकाएं कर रहे हैं। फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।