उत्तराखंड राज्य के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती हैं जब पांडवाज़ फेम गढ़वाली म्यूजिक कंपोजर ईशान डोभाल और संगीतकार अमित सागर एक साथ संगीत की दुनिया में कदम रखें। संगीत के क्षेत्र में अपने लिए अलग मुकाम बनाने वाले अमित सागर और पांडवाज ने हाथ मिला लिया है और उनका लेटेस्ट गाना तिलै धारु बोला नाम का यह नया गाना लांच हो चुका है।
4:00 मिनट का यह गाना अमित सागर की एक मूल रचना है जिन्हें रिकॉर्ड तोड़ने वाले ‘शिव जगर’ के लिए जाना जाता है।अमित सागर के इस गाने में पैर थिरकाने वाले म्यूज़िक का श्रेय पांडवस को जाता है। इसके बारे में बात करते हुए संगीतकार इशान डोभाल न्यूज़पोस्ट को बताते हैं कि, “तिलै धरू बोला, को रिकॉर्ड करनी में हमने केवल 3-4 दिन लगाए। हमारा और अमित भाई का तालमेल इतना अच्छा बैठा कि जहां टाईम मशीन, स्लों म्यूजिक और रोमांटिक गाने बनाने के लिए जाना जाता था,वहीं यह बिल्कुल अलग तरह का गाना है, इसलिए यह गाना और इसकी म्यूजिक मुझे अलग और दिलचस्प लगा।”
इस गाने के बारे में बाते करते हुए गायक अमित सागर ने कहा कि,
“यह गाना मेरा लिखा हुआ है, मैंने कुछ समय पहले कहा था कि मैं पुराने गीत नहीं गाऊंगा और इसलिए यह गाना मैने गढ़वाली और कुमाऊंनी परंपराओं को मिलाकर लिखा है।जहां एक तरफ इस गाने में कुमाऊं के बल मिठाई है तो दूसरी तरफ टिहरी की नथ,जौनसार की टोपी का जिक्र भी है।जौनसार, कुमाऊं, बागेश्वर के बारे में मिलाकर यह गीत लिखा गया है।
हालांकि इस महीने के 19 तारीख को यह गाना लॉंच किया जाना था ,लेकिन गाने की फाईनल एडिटिंग के बाद गायक और संगीतकार के लिए इंतजार मुश्किल था। मंगलवार यानि की कल सुबह ‘तिलै धारू बोला‘ को यूट्यूब चैनल पर लॉंच कर दिया गया और अपने प्रशंसकों द्वारा इस गाने को काफी सराहना मिल रही है।