जाम से निपटने को ड्यूटी में बदलाव करेगी पुलिस

0
615
शहर मे बढ़ते जाम पर लगाम कसने के लिए पुलिस कर्मचारी अब चौक बूथ पर खड़े होकर ड्यूटी नहीं करेंगे। बल्कि जाम लगने वाले चौक पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को एक-एक रोड संभालनी होगी। चौक से निकलने के तुरंत बाद वाहन रुकने से ट्रैफिक बाधित न हो और चौक से पहले लेफ्ट टर्न फ्री रहे, इसकी जिम्मेदारी उक्त पुलिस कर्मचारी की होगी।
एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने कुछ दिन पहले जाम पर नियंत्रण के लिए पीक ऑवर में थाना-चौकी प्रभारियों की जिम्मेदारी तय की थी। इसके बाद सहारनपुर रोड पर तो कुछ हद तक राहत है, लेकिन शहर की अधिकांश प्रमुख सड़के पीक ऑवर में जाम रहती हैं। पिछले कुछ दिनों में धर्मपुर चौक, राजपुर रोड, ईसी रोड पर जाम रहा है। इसमें सुधार के लिए देर रात एसएसपी स्वीटी ने दून पुलिस की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिन चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगी है, वहां भी पुलिस कर्मचारी चौक के बूथ या पीकेट पर खड़े रहते हैं। जबकि चौराहों पर लेफ्ट टर्न को चौक से गुजरने वाले वाहन घेरे रहते हैं।इसके साथ ही सिटी बस और विक्रम संचालक चौक से निकलते ही वाहन रोककर सवारी बैठाने-उतारने लगते हैं, इससे यातायात बाधित होता है। उन्होंने इसके लिए ट्रैफिक लाइट से चलने वाले चौक पर पुलिस कर्मचारियों को बूथ के बजाए, एक-एक सड़क पर खड़े होकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया है। बैठक में जाम को लेकर थाना-चौकी प्रभारियों को भी सख्त हिदायत दी गई है।
शादी का सीजन शुरू होते ही एसएसपी ने वेडिंग पॉइंट संचालको को भी हिदायत दी है। बिना पार्किंग शादी- समारोह वाले वेडिंग पॉइंट का पुलिस चलान करेगी। साथ ही उन्होंने बिना अनुमति बारात निकलने या बारात निकलने वक्त यातायात बाधित करने पर भी कार्रवाई को कहा है।