बीसीसीआई की मान्यता के लिए प्रयास करे सरकार

0
620

देहरादून। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (यूसीए) सचिव दिव्य नौटियाल ने उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता दिलाने के लिए पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायण स्वामी की तर्ज पर कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड सरकार पुडुचेरी सरकार के नक्शे कदम पर चलेगी तो मान्यता को लेकर 17 साल से अटका मामला हल हो जाएगा।

दिव्य नौटियाल ने कहा कि यूसीए बीसीसीआइ से मान्यता दिलाने के लिए डेढ़ दशक से प्रयास कर रही है लेकिन चार क्रिकेट एसोसिएशनों की आपसी खींचतान के चलते मान्यता नहीं मिल पा रही।

वहीं, पुडुचेरी मुख्यमंत्री ने राज्य को मान्यता दिलाने के लिए मई में बीसीसीआई को पत्र लिखा था और वाजिब कारण गिनाए थे। पत्र का संज्ञान लेते हुए बीसीसीआइ ने पुडुचेरी की तीन क्रिकेट एसोसिएशनों की जांच पड़ताल शुरू की और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुडुचेरी को मान्यता के लिए उपयुक्त पाया।
अक्टूबर को एसोसिएट सदस्य के रूप में मान्यता भी दे दी गई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में 16 अक्टूबर को क्रिकेट एसोसिएशनों के साथ बैठक हुई थी, लेकिन इसमें कोई निर्णय नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि सरकार पुडुचेरी के तर्ज पर ठोस कदम उठाए। बीसीसीआई सभी एसोसिएशनों की पड़ताल करेगी और जो मानकों पर खरा उतरेगी उसे मान्यता दे देगी।