अगस्त को रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के बारे में खबर मिली है कि फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इंटरनेट पर इस फिल्म को लीक कर दिया है। फिल्म के निर्माताओं की ओर से क्राइम ब्रांच में ये मामला दर्ज करा दिया है और इस आधार पर पुलिस ने फिल्म से जुड़े एक ट्रेनर से पूछताछ की है।
इस ट्रेनर के बारे में कहा जा रहा है कि उसके पास से पैनड्राइव में ये पूरी फिल्म मिली है। पुलिस ने इस ट्रेनर से कड़ी पूछताछ की है और साथ ही साइबर क्राइम शाखा को भी इस केस में शामिल करते हुए निर्देश दिए गए हैं कि इस फिल्म की पाइरेसी रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएं। महाराष्ट्र शासन द्वारा गठित एंटी पाइरेसी स्कॉवयड को भी इस मामले में चौकन्ना रहने को कहा गया है।
इससे पहले अनुराग कश्यप की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ और फिर इंद्र कुमार की फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ के रिलीज होने से पहले ही लीक होने से काफी हंगामा हुआ था। अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की मुख्य जोड़ी वाली इस फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जोड़कर देखा जा रहा है। फिल्म में सुधीर पांडे और अनुपम खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।