सौ करोड़ के क्लब में पहुंची ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’

0
680

अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ ने उम्मीदों के मुताबिक रिलीज के आठवें दिन सौ करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में जगह बना ली। दूसरे सप्ताह के पहले दिन फिल्म की कमाई सात करोड़ के आसपास बताई गई, जिसे मिलाकर अब तक फिल्म की कमाई 102 करोड़ हो चुकी है और शनिवार, रविवार के लिए फिल्मों के कारोबार के जानकारों का मानना है कि इन दो दिनों में फिल्म 20 करोड़ के आसपास कारोबार कर सकती है।

अक्षय कुमार के करियर की ये आठवीं फिल्म है, जिसने सौ करोड़ की कमाई वाले क्लब में जगह बनाई है। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी ‘रावड़ी राठौड़’ अक्षय कुमार की पहली फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 134 करोड़ की कमाई की थी। साउथ की फिल्म के रीमेक के तौर पर बनी ‘हॉली डे’ दूसरी फिल्म थी, जो इस क्लब में आई। इस फिल्म की कुल कमाई 112 करोड़ रही।

साजिद खान के निर्देशन में बनी ‘हाउसफुल 2’ ने 106 करोड़ की कमाई की थी। 2016 में अक्षय कुमार की रिलीज सभी तीनों फिल्मों ‘रुस्तम’, ‘एयरलिफ्ट’ और ‘हाउसफुल 3’ ने सौ करोड़ के ज्यादा का कारोबार किया था। ‘एयरलिफ्ट’ की कमाई 129 करोड़, रुस्तम की कमाई 127 करोड़ और हाउसफुल 3 की कमाई 107 करोड़ रही। इस साल फरवरी में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ का कुल कारोबार 117 करोड़ रहा।