शिमला मिर्च और टमाटर की खेती के रूप में विकसित होगा तलवारी क्षेत्र

0
744

गोपेश्वर, चमोली जिले के थराली विकास खंड के तलवाडी क्षेत्र के उंचाई वाले स्थानों में उद्यान विभाग शिमला मिर्च और टमाटर की खेती को प्रायोगिक तौर पर उगाने की रणनीति बना रहा है। हालांकि पालीहाउस में यहां पर किसान पहले भी शिमला मिर्च और टमाटर की खेती कर चुके हैं।

अब उद्यान विभाग इसे मॉडल के रूप में विकसित करने की योजना बना रहा है। जिससे कि क्षेत्र के अधिक से अधिक कृषकों एवं स्वयम सहायता समूह के सदस्यों को सब्जी उत्पादन से जोड़कर उनकी आमदनी को बढ़ाया जाएगा। तलवारी बेल्ट में शिमला मिर्च और टमाटर की खेती के अनुरूप दोमट मिट्टी उपलब्ध है और गर्मियों में यहां पर तापमान भी बढ़ जाता है। जिससे अप्रैल, मई और जून के माह में यहां पर शिमला मिर्च और टमाटर की अच्छी पैदावार की जा सकती है, इसी सिलसिले में सोमवार को उद्यान निरीक्षक दयाल सिंह भंडारी ने तलवाड़ी व आसपास के क्षेत्रों के काश्तकारों के साथ बैठक की। 

उन्हें बताया कि वे टमाटर ,शिमला मिर्च की नर्सरी के लिए तैयारी कर ले जिससे समय पर पौध उत्पादन के बाद रोपण की प्रक्रिया की जा सके उन्होंने बताया कि टमाटर और शिमला मिर्च की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा है और किसान सामूहिक रूप से उत्पादन कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।